मोतिहारी:सुगौली बाजार स्थित रिलायंस ट्रेन्डस शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने चंद घंटों में उद्भेदन करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी के सामान के साथ हथियार बरामद किया है. चोरों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल और शटर तोड़ने वाला खन्ती के अलावा चोरी किए गए महंगे ब्रांड के कपड़े जब्त किए गए हैं.
तीन चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बीती रात सुगौली स्थित रिलायंस ट्रेंड्स के शोरूम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी सूचना मिलने पर सुगौली थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है. फिर चोरों के निशानदेही पर हथियार और चोरी के सामान बरामद किए गए.