मोतिहारी: 12 मई को पूर्वी चंपारण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की. जिले के कई होटलों और विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के कार्यालय पर छापेमारी की गई. इस दौरान शिवहर की भाजपा प्रत्याशी रमा देवी के कार्यालय से 4 लाख 11 हजार रुपये बरामद किए गए. जबकि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से रालोसपा प्रत्याशी आकाश सिंह के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.
छतौनी थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुंवर के नेतृत्व में शीतल होटल में छापेमारी हुई. यहां शिवहर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रमा देवी का कार्यालय है. साथ हीं रमा देवी उस होटल में अस्थायी रुप से रहती हैं. इसी होटल के एक कमरे से 4 लाख 11 हजार रुपये बरामद हुए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. रमा देवी ने बताया कि गेहूं की बिक्री और कुछ चुनावी चंदा का रुपया था, जिसे पुलिस ने जब्त किया है.
आकाश सिंह के समर्थकों ने किया विरोध