बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: तैयार है पुलिस, निर्भीक होकर करें मतदान - loksabha election

पुलिस के मुताबिक ऐसे क्षेत्र जहां अतिसंवेदनशील बूथ हैं वहां खास तौर पर फोर्स बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही बाइक और घुड़सवार दस्ता बल दियारा पोलिंग बूथों पर तैनात कर दिए गए हैं.

पुलिस

By

Published : May 11, 2019, 11:53 PM IST

बेतिया: रविवार को होने वाले छठे चरण के चुनावों के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस तैयार है. जिले में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी जयंतकांत ने डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही एसपी ने सभी बूथों का जायजा लिया.

सुरक्षा चाक-चौबंद

इस दौरान पुलिस अधिकारी घोड़ों पर बैठकर बूथों का मुआयना करते नजर आए. पुलिस के मुताबिक ऐसे क्षेत्र जहां अतिसंवेदनशील बूथ हैं वहां खास तौर पर फोर्स बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही बाइक और घुड़सवार दस्ता बल दियारा पोलिंग बूथों पर तैनात कर दिए गए हैं. वहीं भारत-नेपाल सीमाई क्षेत्र के पुलिस निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को कई सख्त निर्देश दिए गए हैं.

घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी

क्या बोले एसपी?
एसपी जयंतकांत ने कहा कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें. रविवार को मतदान के दौरान पुलिस बल सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहेगा. चुनाव के लेकर सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इस दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details