मोतिहारी:कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लगाया है. जिसे लेकर गाइडलाइन्स भी जारी किए गए है. लॉकडाउन गइडलाइन का उलंघन करने वालों से एक तरफ जहां जुर्माना वसूला जा रहा है, वहीं पुलिस लॉकडाउन उलंघन करने वालों की खतिरदारी भी खूब कर रही है. ऐसा हीं नजारा मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर देखने को मिला. जहां शादी में एक बोलेरो पर निर्धारित मानक से अधिक संख्या में बारात जा रहे बारातियों से पुलिस ने मेढ़क कूद कराया.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में मास्क चेकिंग अभियान में वसूले गए 41 लाख रुपया, 30 की हुई गिरफ्तारी
बोलेरो में निर्धारित संख्या से ज्यादा बाराती थे
लॉकडाउन अनुपालन कराने को लेकर शहर के हर चौक चौराहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ हीं पुलिस की गश्त भी जारी है. इसी दौरान सोमवार को गांधी चौक पर प्रतिनियुक्त पुलिस वालों को शादी के लिए जा रहे दूल्हे की सजी धजी गाड़ी आती दिखी. पुलिस ने उसे रोका और फिर जाने के लिए इशारा कर दिया. दूल्हे के कार के पीछे बारातियों की बोलेरो थी. जिसमें निर्धारिक संख्या से ज्यादा बाराती बैठे थे.
बारातियों से करायी मेढ़क दौड़
पुलिस ने सभी बारातियों को बोलेरो से नीचे उतारा और सभी को एक लाइन में खड़ा कराया. उसके बाद पुलिस वालों को बारातियों से पहले उठक-बैठक लगाने को कहा, फिर बारातियों से मेढ़क दौड़ कराई. बारातियों ने मेढ़क की तरह कूद-कूद कर गांधी चौराहा का चक्कर लगाया. उसके बाद पुलिस वालों ने बारातियों को लॉकडाउन के गाइडलाइन का अनुपालन करने की कसमें भी खिलाई और जाने दिया.