पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड (Airforce Officer Murder Case) के फरार आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर एयरफोर्स के अधिकारी आलोक तिवारी की गांव के ही शराब माफियाओं द्वारा चाकू से गोदकर हत्या (Air Force Officer Murdered In Motihari) कर दी गई. जिसके बाद सभी आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं एक आरोपी के गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: सैनिक सम्मान के साथ हुआ एयरफोर्स अधिकारी का अंतिम संस्कार, चाकू गोदकर हुई थी हत्या
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि संग्रामपुर थाना कांड संख्या 05/22 के धारा 302/34 भादवि के आरोपी चंदेश्वर मुखिया, मुन्ना मुखिया, शंभू मुखिया, उपेंद्र मुखिया और इंदल मुखिया के कोईरगामा मे बिंदटोली स्थित मकान और अन्य स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता 82 के तहत इश्तेहार चिपकाया गया. यह सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के फरार रहने तथा पुलिस को अनुसंधान में सहयोग नहीं देने की स्थिति में जल्द ही विधिमान्य अवधि के पूरा होते ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी.