बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जमातियों की तलाश में पुलिस ने मदरसों में चलाया तलाशी अभियान - राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद

मोतिहारी में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की खोज जारी है. छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा स्थित दो मदरसा और ढ़ाका प्रखंड के चंदनबारा स्थित मदरसा के अलावा मस्जिद में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया.

मदरसों में चलाया गया तलाशी अभियान
मदरसों में चलाया गया तलाशी अभियान

By

Published : Apr 6, 2020, 12:02 AM IST

मोतिहारी: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज के जमात से निकले लोगों ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को काफी कठिन बना दिया है. बावजूद इसके सरकार ने कोरोना संक्रमण की लड़ाई में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की खोज में जिले के दो प्रखंडों के कई मदरसों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. हालांकि, सर्च अभियान में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.

मदरसा में चला सर्च अभियान
छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा स्थित दो मदरसा और ढ़ाका प्रखंड के चंदनबारा स्थित मदरसा के अलावा मस्जिद में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. खैरवा मदरसा में सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अर्जून कुमार ने बताया कि दो मदरसा को सर्च किया गया है. लेकिन दोनों मदरसे खाली हैं और मदरसे में कोई भी नहीं मिला है.

'पुलिस कर रही है अपना काम'
नरकटिया के राजद विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव के लोगों को खुद जागरुक कर रहे हैं. साथ ही कहा कि वे बाहर से आने वाले लोगों को गांव के स्कूलों में बने आईसोलेशन सेंटर में भर्ती कराएं.

मदरसों में चलाया गया तलाशी अभियान

शुरुआत में आई थी आठ लोगों की लिस्ट
बहरहाल,जिले में तबलीगी जमात से लौटे लोगों की तलाश जारी है. शुरुआत में सरकार के स्तर से आए लिस्ट में जिले के आठ लोगों के नाम थे. जिन्हे दिल्ली में हीं क्वारंटाईन में रखा गया है. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने जमात में शामिल लोगों की खोज जारी रखे हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details