मोतिहारी: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज के जमात से निकले लोगों ने देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को काफी कठिन बना दिया है. बावजूद इसके सरकार ने कोरोना संक्रमण की लड़ाई में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. तब्लीगी जमात से लौटे लोगों की खोज में जिले के दो प्रखंडों के कई मदरसों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. हालांकि, सर्च अभियान में पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा.
मदरसा में चला सर्च अभियान
छौड़ादानो प्रखंड के खैरवा स्थित दो मदरसा और ढ़ाका प्रखंड के चंदनबारा स्थित मदरसा के अलावा मस्जिद में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. खैरवा मदरसा में सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अर्जून कुमार ने बताया कि दो मदरसा को सर्च किया गया है. लेकिन दोनों मदरसे खाली हैं और मदरसे में कोई भी नहीं मिला है.