मोतिहारी: एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीब मजदूरों के बीच खाद्यान का वितरण किया. इस मौके पर एएसपी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में जरुरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया है.
मोतिहारी: सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर पुलिस कर रही गरीबों की मदद, फूड पैकेट्स का वितरण - एएसपी शैशव यादव
हरि सिंह सेवा संस्थान के सहयोग से मोतिहारी पुलिस गरीब और मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आई है. पुलिस ने बरियारपुर में लॉक डाउन के कारण भोजन के लिए परेशान लोगों के बीच फूड पैकेट्स का वितरण किया.
500 जरुरतमंदों को दी गई राहत सामग्री
वहीं, इस कार्य में पुलिस का सहयोग कर रहे हरि सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि देश में कोरोना वायरस वायरस हुए लॉक डाउन से मजदूरों का काम बंद हो गया है और उन्हे रोजगार नहीं मिल रहा है. ऐसे 500 जरुरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हे फूड पैकेट्स दिया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
पुलिस प्रशासन ने खाद्यान वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक मीटर की दूरी पर गोल घेरा बनाया था. जिसमें जरुरतमंदों को खड़ाकर उन्हे राहत सामग्री दी गई.