बिहार

bihar

मोतिहारी पुलिस ने विनोद साहनी हत्याकांड का किया खुलासा.. हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2022, 10:07 PM IST

19 अगस्त को हुए प्रॉपर्टी डीलर बिनोद सहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी ली गई थी. चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास हथियार सहित कई जीजें बरामद किया था. पढ़ें पूरी खबर..

प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा
प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना में प्रॉपर्टी डीलर विनोद साहनी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा (Police Exposed Property Dealer Murder) कर दिया है. जमीन कारोबार के रंजिश में अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस और दो चोरी की बाइक को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी हत्याकांड (Vinod Sahni Murder Case In Motihari) में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता (Sadar SDPO Arun Kumar Gupta) ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के दारोगा टोला में 19 अगस्त को बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी की हत्या अपराधियों ने कर दी थी.

पढ़ें-मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या.. घर से बाहर बुलाकर दरवाजे पर मारी गोली

"बंजरिया थाना क्षेत्र के चाटी माई स्थान के फुलवारी में कुछ संदिग्ध लोगों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल बंजरिया, पिपराकोठी, सुगौली और मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार हुए और तीन भागने में सफल रहे."अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी

11 हजार रुपया एडवांस पर की गई थी हत्याः डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में बंजरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला सुमित कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह और विकास कुमार के अलावा हरसिद्धि थाना क्षेत्र का रहने वाला राजू कुमार सहनी शामिल है. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने सिपाही सहनी हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. डीएसपी के बताया सुनील कुमार सिंह और अंकित कुमार सिंह ने पूछताछ में बताया कि सिपाही सहनी की हत्या के लिए दो लाख की सुपारी मिली थी, जिसमें 11 हजार रुपया एडवांस के तौर पर मिला था. हत्या के बाद बाकी का पैसा देने की बात हुई थी. लेकिन अपराधियों को बकाया पैसा अभी नहीं मिला.

दो लाख तय हुआ था प्रॉपर्टी डीलर के हत्या की सुपारीः डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जमीन कारोबार के विवाद में सिपाही सहनी की हत्या हुई है और अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित दारोगा टोला में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी बिनोद सहनी उर्फ सिपाही सहनी की गोलियों से भून दिया था. अपराधियों ने कारोबारी को घर से बुला कर दरवाजे पर गोली मारी थी. गोली लगने के बाद परिजन जख्मी बिनोद सहनी को लेकर आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बिनोद सहनी हत्याकांड को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.

पढ़ें-पटनाः जमीन विवाद में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details