मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले केडुमरियाघाट थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस की गश्ती गाड़ी में स्कार्पियों ने एनएच 28 पर टक्कर मार दी. इस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार की मौत हो (Road accident In East Champaran) गई. वहीं एक अन्य सिपाही मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना बीती रात की बताई जा रही है, जब डुमरियाघाट पुल के पास लगे जाम हटाने के लिए जा रही पेट्रोलिंग पार्टी गई थी. पुलिस ने स्कार्पियो सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें-बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल
कैसे हुई घटना: घटना के बारे में बताया गया कि मुजफ्फरपुर-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 पर पूर्वी चंपारण को गोपालगंज से जोड़ने वाली पुल पर बीती देर रात लंबा जाम लगा हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने पर डुमरियाघाट थाना की गश्ती वाहन जाम हटाने के लिए रवाना हुआ. पुलिस की गश्ती गाड़ी को गलत साइड से सड़क पर जाने की बात बताई जा रही है. दूसरी ओर से तेज गति से आ रहे एक स्कार्पियो ने पुलिस की गश्ती गाड़ी में टक्कर मार दी. जिस घटना में चालक सिपाही पवन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक पवन को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक अन्य सिपाही को हल्की चोट लगी थी.