बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मोबाइल दुकान में हुई भीषण चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - मोतिहारी

छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में विगत 12 सितंबर को एक दुकान में हुए भीषण चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है

Motihari
मोतिहारी

By

Published : Oct 4, 2020, 8:12 PM IST

मोतिहारी:जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकान में विगत 12 सितंबर को एक दुकान में हुए भीषण चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 15 मोबाईल, 76 चार्जर, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है.

गिरफ्तार चोर अवधेश चौरसिया घोड़ासहन का निवासी है और वह आर्म्स एक्ट के मामले में नेपाल में जेल गया था. वहीं दूसरा चोर राजेंद्र महतो हरसिद्धि का रहने वाला है और वह एनडीपीएस एक्ट में नेपाल में गिरफ्तार हुआ था.

वाहन जांच के दौरान पकड़े गए चोर
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि छौड़ादानो के मोबाइल दुकान में 12 सितंबर को चोरी हुई थी. जिसकी एफआईआर दुकानदार ने दर्ज कराई थी. घोड़ासहन में वाहन जांच के दौरान बैग लिए अवधेश चौरसिया को जब पुलिस ने रोका तो वह बाइक छोड़कर बैग लेकर भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली. इस दौरान उसके बैग से मोबाइल और चार्जर के साथ हथियार मिले. पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात स्वीकारी. वहीं अवधेश की निशानदेही पर राजेंद्र महतो की गिरफ्तारी हुई है. एसपी ने बताया कि शेष मोबाइल की बरामदगी को लेकर कार्रवाई चल रही है.

सौ महंगे मोबाइल हुई थी चोरी
बता दें कि विगत 12 सितंबर की रात्री को छौड़ादानो चौक स्थित एक मोबाइल दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल की चोरी हुई थी. दुकानदार ने एक सौ महंगे मोबाइल के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी. जिस संबंध में पुलिस जांच चल रही थी. इसी दौरान शनिवार को चोरी के सामान सहित चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details