मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in East Champaran) है. ताजा घटना में जिला के रघुनाथपुर ओपी की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को एक लोडेड देशी कट्टा और 4 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी चौक से दोनो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बैरिया बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-नवादा से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो पन्नों पर लिख रखे थे 'टार्गेट' लोगों के फोन नंबर
अपराध की योजना बनाते समय 2 अपराधी गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसाररघुनाथपुर ओपी पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक बाइक से तीन संदिग्ध युवक घुम रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में दिखाई दे रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख तीनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो युवकों को पकड़ लिया. जबकि एक युवक भागने में सफल रहा. पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर एक के पास से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद हुआ. जबकि दूसरे युवक के पॉकेट से पुलिस ने दो कारतूस को बरामद किया.