बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में महिला शातिर गैंग, जेवर साफ करने के बहाने लेते थे झांसे में, फिर हो जाते थे फरार - पिपरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी

मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने जेवरात की सफाई करने के बहाने कीमती सामानों को गायब करने वाले गैंग की तीन महिलाओं ( female thugs in motihari) को पकड़ा है. इनपर आरोप है कि ये महिलाएं जेवरात साफ करने के बहाने कई घरों को निशाना बना चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Police arrested three female thugs in motihari
Police arrested three female thugs in motihari

By

Published : Jun 7, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 5:50 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र (Arrest from Pipra police station area) से पुलिस ने जेवरात की सफाई करने के बहाने कीमती सामानों को गायब करने वाले गैंग ( Motihari Thug Gang) की तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. इन महिलाओं पर आरोप है कि ये जेवरात साफ करने की बात कहकर घर की महिलाओं को झांसे में ले लेती थी. जेवरात साफ करने के दौरान घर के लोगों के चेहरे के पास नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें बेहोश कर देती थी. उसके बाद महिलाएं घर का कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. हिरासत में ली गयी महिलाओं के पास से पूर्व में ठगी किए गए कई जेवरात,बर्तन और नशीला पाउडर समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

पढ़ें-बेगूसराय में रोजगार और दुकान के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित बोले- पुलिस ठीक से नहीं कर रही है जांच


19 मई को हुई थी घटना: बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र के चकबारा गांव के पंकज कुमार यादव के घर विगत 19 मई को एक महिला आयी. महिला अपने सर पर एल्युमिनियम का बर्तन और पीठ पर कपड़े से एक छोटे बच्चे को बांधे हुई थी. महिला ने बताया कि वह जेवरात की सफाई करती है. महिला के झांसे में वहां पर मौजूद कई महिलाएं आ गईं. सभी ने सफाई करने के लिए अपने अपने जेवर महिला को दे दिये.

पीड़ित परिवारों ने दिया था आवेदन: उसी दौरान जेवर साफ कर रही महिला ने अपने पास से पाउडर को इस ढंग से छींटा कि सभी महिलाएं बेहोश हो गईं. उसके बाद उसने सारे गहनों को समेटा और घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गई. होश में आने के बाद महिलाओं को पता चला कि उनके गहनों के साथ ही घर के सामान भी गायब हैं. जिसके बाद सभी पीड़ित परिवारों ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया था.

हिरासत में 3 महिला: जेवरात साफ करने के बहाने आभूषण लेकर फरार होने वाली महिला की स्थानीय लोग तलाश कर रहे थे. इसी बीच पिपरा थाना क्षेत्र के बाराचकिया मनचौक में वह महिला दिखी. लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी. थाना से पुलिस बल पहुंची और महिला को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. साथ ही उसके रहने के स्थान की जांच की,तो ठगी के सोना-चांदी के जेवर,बर्तन, नशीला पाउडर और सोना चांदी को तौलने वाला डिजिटल मशीन बरामद किया गया. पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-सांसद की बेटी से WhatsApp पर मैसेज भेजकर लूट लिए लाखों रुपए, साइबर ठगी के मामले में 3 गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details