मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र (Arrest from Pipra police station area) से पुलिस ने जेवरात की सफाई करने के बहाने कीमती सामानों को गायब करने वाले गैंग ( Motihari Thug Gang) की तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है. इन महिलाओं पर आरोप है कि ये जेवरात साफ करने की बात कहकर घर की महिलाओं को झांसे में ले लेती थी. जेवरात साफ करने के दौरान घर के लोगों के चेहरे के पास नशीला पदार्थ छिड़ककर उन्हें बेहोश कर देती थी. उसके बाद महिलाएं घर का कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. हिरासत में ली गयी महिलाओं के पास से पूर्व में ठगी किए गए कई जेवरात,बर्तन और नशीला पाउडर समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.
पढ़ें-बेगूसराय में रोजगार और दुकान के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़ित बोले- पुलिस ठीक से नहीं कर रही है जांच
19 मई को हुई थी घटना: बताया जाता है कि पिपरा थाना क्षेत्र के चकबारा गांव के पंकज कुमार यादव के घर विगत 19 मई को एक महिला आयी. महिला अपने सर पर एल्युमिनियम का बर्तन और पीठ पर कपड़े से एक छोटे बच्चे को बांधे हुई थी. महिला ने बताया कि वह जेवरात की सफाई करती है. महिला के झांसे में वहां पर मौजूद कई महिलाएं आ गईं. सभी ने सफाई करने के लिए अपने अपने जेवर महिला को दे दिये.