मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी में बुधवार को दिनदहाड़े हुए बैंक लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बैंक लूट में शामिल सभी 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लूटे गए 5.77 लाख रुपया में से 3.28 लाख रुपया बरामद कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी पूर्व में भी कई लूट के मामले में जेल में जा चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए रुपया के अलावा तीन पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, चार बाइक, लूटे गए फोन और एक बैग बरामद किया गया है.
मोतिहारी: PNB लूटकांड का हुआ खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार - motihari pnb looted case
मोतिहारी में हुए पीएनबी बैंक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पूरे गिरोह का उद्भेदन कर दिया गया है और लूटे गए 5.77 लाख रुपया में से 3.28 लाख रुपया बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लूट के बाकी रुपयों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से गिरोह के सदस्य चकिया अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय थे. गिरोह के सदस्यों ने जिले के कई सीएसपी को लूटा है. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों में एक मोतिहारी का रहने वाला है. जबकि अन्य सात अपराधी हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. एसपी ने कहा कि बैंक लूट का उद्भेदन करने वाली टीम के सदस्यों को पुरुस्कृत किया जाएगा.
24 घंटा के अंदर बैंक लूट का किया उद्भेदन
बता दें कि 20 मई को जिले चकिया स्थित पीएनबी के शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट मचाई थी. दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने बैंक से 5.77 लाख रुपया लूट लिया था. बैंक लूट के बाद एसपी ने चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने बैंक लूट कांड के चौबीस घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन कर दिया है.