मोतिहारी: जिले में पुलिस ने हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई मामलों में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की बाइक के साथ देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि पुलिस को मुफ्फसिल, पिपरा, पकड़ीदयाल और शिकारगंज थाना क्षेत्र में हुए लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट और डकैती जैसे 8 मामलों में इस आरोपी की तलाश थी.
मोतिहारी: लूट और हत्या जैसे कई मामलों में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार - मोतिहारी में आरोपी गिरफ्तार
आरोपी जितेंद्र सहनी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट का रहने वाला है. जो कि 2013 में हत्या के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
आरोपी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी आरोपी जितेंद्र सहनी बाइक से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था. तभी पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
2013 में जा चुका है जेल
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र सहनी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट का रहने वाला है. जो कि 2013 में हत्या के एक मामले में पहले भी जेल जा चुका है.