मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र स्थित मटर चौक से लूट की योजना बनाते आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और लूट की दो बाइक बरामद किया है.
मोतिहारी: लूट की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद - मोतिहारी पुलिस
मोतिहारी में लूट की योजना बनाते आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो अपराधी नेपाल के हैं.
नेपाल के हैं दो अपराधी
अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो नेपाल के हैं. जबकि अन्य छह अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं, इनकी गिरफ्तारी से चार लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार से लैश कुछ अपराधी छौड़ादानो के मटर चौक पर इकट्ठा हुए हैं. सूचना के आधार पर छौड़ादानो, दरपा, अदापुर और घोड़ासहन की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.