बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चकिया में हुए डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र में हुए डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार और जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 21, 2021, 10:51 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के चकिया थाना क्षेत्र में बीते 5 मई को हुए डकैती कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने दो अपराधियों को एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और लूटे गए अंगुठी के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में अपराधियों ने आस-पास के कई जिलों में हुए डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें-अररियाः ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, वाहन भी बरामद

व्यवसायी के घर सशस्त्र डकैतों ने डाला डाका
एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार 5 मई की रात में सशस्त्र डकैतों ने चकिया के गवंद्रा टोला धर्मपुर गांव में व्यवसायी बद्री प्रसाद उर्फ हीरालाल चौधरी के घर में डाका डाला. इस दौरान अपराधियों ने नगद रुपये और जेवरात लूट लिये थे. इस दौरान घर के सदस्यों के साथ डकैतों ने मारपीट की थी और फायरिंग भी की थी. घटना को लेकर चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम ने मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में छापेमारी की.

दो बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी
एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों में कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह और चकिया थाना क्षेत्र का रहने वाला उमेश राय है. उन्होंने बताया कि डकैती कांड में शामिल तीन अपराधियों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि डकैती कांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी और लूटे गए आभूषणों की बरामदगी को लेकर छापामारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details