मोतिहारी: लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले 6 शातिर अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, लूट के 9 मोबाईल और लूटी हुई चार मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
मोतिहारी: हथियार के साथ 6 शातिर अपराधी गिरफ्तार, बैंक लूटने की बना रहे थे योजना - क्राइम
अपराधी मधुबन स्थित बंधन बैंक के सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बना रहे हैं. लिहाजा, पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों को धर दबोचा.
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी मधुबन स्थित बंधन बैंक के सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बना रहे हैं. लिहाजा, पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के मधुबन थाना क्षेत्र का रहने वाला आनंद मोहन सिंह, नीतीश कुमार, इरशाद आलम और सद्दाम हुसैन है. जबकि पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला छोटे सिंह और पिपराकोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला बब्लू सहनी उर्फ साधु सहनी है.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध कबूलने के साथ ही कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है. कई बार ये अपराधी जेल भी जा चुके हैं. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के कई थानों में इन अपराधियों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.