बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा, हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त - ईस्ट चंपारण न्यूज

मोतिहारी जिला में हुए कई हत्या, लूट और रंगदारी के मामले में फरार चल रहे गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. उसके गैंग के नौ अन्य सदस्यों को जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा
पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 10 अपराधियों को पकड़ा

By

Published : Jun 2, 2021, 8:48 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में हुए कई हत्या, लूट और रंगदारी के मामले में फरार चल रहे अपराधी राहुल सहनी को जिला पुलिस(District Police) ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. राहुल सहनी के निशानदेही पर उसके गैंग के नौ अन्य सदस्यों को जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, एक लाइटर पिस्तौल, 17 कारतूस, 7 मोबाइल, चोरी का एक मोटरसाइकिल, 3 किलो 500 ग्राम चरस समेत रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सीम बरामद किया है.

अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार समेत मादक पदार्थ बरामद

ये भी पढ़ें-बकरी चोर को समझाने गए लोगों पर आरोपी ने चलाई गोली

अपराधी पर कई थानों में 12 मामले हैं दर्ज
राहुल सहनी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि उसे पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मोतिहारी लाया गया है. एसपी ने बताया कि विगत 27 मई को ढेकहा में रंगदारी के लिए राहुल ने कपड़ा दुकानदार को गोली मारी थी. उसके बाद शहर के कई व्यवसायियों से भी उसने रंगदारी की मांग की थी. जिसके अनुसंधान के क्रम में राहुल के पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने छापेमारी करके राहुल सहनी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि राहुल सहनी पर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, लूट और रंगदारी के 12 मामले दर्ज हैं. एसपी के अनुसार राहुल सहनी मादक पदार्थों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-सुपौल: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, मौके से बड़ी संख्या में पत्थर बरामद

सरगना समेत गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार राहुल "बिहार सहनी पिपुल्स आर्मी" नाम से आपराधिक संगठन बनाकर उसका चीफ बना हुआ था. हाल के दिनों में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद उसके संगठन के लोग पर्चा फेंकते थे. पुलिस ने कई पर्चा को भी बरामद किया है. राहुल सहनी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों से उसके संगठन के नौ अन्य अपराधियों को दबोच लिया है. एसपी के अनुसार, राहुल सहनी समेत उसके गैंग के सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details