बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी पुलिस और SSB की बड़ी कार्रवाई, सालों से फरार चल रहा हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार - पिपरा गांव

कई साल से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को जिला पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. जिसके ऊपर जिले में कई मामले दर्ज हैं.

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2020, 11:18 AM IST

मोतिहारी:जिला पुलिस और एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. एएसएपी अभियान एचएस गौरव के नेतृत्व में भुना मियां को दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, पुलिस को गिरफ्तार नक्सली के पास से कुछ भी बरामद नहीं हो सका है.

भुना मियां पर दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार नक्सली भुना मियां के ऊपर जिले में कई मामले दर्ज हैं. 2014 में चकिया रेलखंड पर मालगाड़ी को उड़ाने के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. 2007 में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में भी वह नामजद है. फिलहाल रेलखंड को उड़ाने के मामले में भुना मियां को चकिया पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है.

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

जिला पुलिस मान रही बड़ी सफलता
फरार हार्डकोर नक्सली भुना मियां की गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को भुना मियां के अपने घर आने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिस सूचना के आधार पर एएसपी अभियान एचएस गौरव के नेतृत्व में एसएसबी और कई थाने की पुलिस ने छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details