बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पुलिस और पब्लिक मिलकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

मोतिहारी में पुलिसकर्मियों ने बनियापट्टी के युवकों के माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना शुरु किया है. युवक पुलिस की मदद से जरूरतमंदों तक सूखा राशन वितरित कर रहे हैं.

जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन
जरुरतमंदों तक पहुंचा रहे राशन

By

Published : Apr 25, 2020, 12:04 AM IST

मोतिहारी:कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लॉकडाउन में प्रभावित लोगों की मदद में कई लोगों ने हाथ बढ़ाया है. लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे पुलिसकर्मियों ने इसके लिए शहर के बनियापट्टी के कुछ युवको का चयन किया है. जिनके माध्यम से पुलिसकर्मी गरीबों की सेवा कर रहे हैं. बनियापट्टी के युवकों ने इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों से भी मदद लेना शुरु किया है. इस तरह से पुलिस और पब्लिक की मदद से गरीबों की सेवा शुरु हुई है.

जरुरतमंदों तक पहुंचाते हैं राशन
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्य के लिए बनियापट्टी के राजकुमार को नेतृत्वकर्ता बनाया है. जिनकी देख-रेख में भैरव स्थान में सूखा राशन और सुरक्षा के सामानों का पैकिंग होता है. राजकुमार ने पुलिस प्रशासन की ओर से इस नेक कार्य का दायित्व देने के लिए उन्हे आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि बीते 1 अप्रैल से जरुरतमंद लोगों के बीच सूखा राशन और सुरक्षा के सामान वितरित किए जा रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि भैरव स्थान में सूखा राशन का पैकिंग कर वे लोग नगर थाने ले जाते हैं. जहां से निर्देश मिलने के बाद पैक किए गए राशन को जरूरतमंदों तक पहुंचा दिया जाता है.

जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा राशन

लॉकडाउन पीरियड में पुलिसकर्मियों की पहल
बता दें कि पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन पीरियड में ड्यूटी पर रहने के कारण जरुरतमंद तक मदद पहुंचाने में परेशानी हो रही थी. लिहाजा, उन लोगों ने राजकुमार से संपर्क किया. इसके अलावा कुछ स्थानीय लोग राजकुमार से चावल, आटा के साथ कुछ आर्थिक मदद लेकर जनसेवा करने में लगे हैं. राजकुमार पेशे से व्यवसायी हैं और वह इस लॉकडाउन पीरियड में पुलिसकर्मियों की पहल पर समाजसेवा में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details