बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दर्जनों शराब भट्ठियों को किया नष्ट, 125 लीटर शराब जब्त, तस्कर फरार

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आभार पर क्षेत्र में छापेमारी कर 18 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया है और 125 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है.

बेतिया
उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी

By

Published : Feb 19, 2021, 1:47 PM IST

बेतिया:जिले में शराब के खिलाफबड़ी कार्रवाई सामने आयी है. जहां पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में गरभुआ में 18 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया है. जबकि 125 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा शराब भट्टियों को भी जेसीबी से ध्वस्त किया गया है.

ये भी पढ़ें.. अररिया: बांस लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, हिरासत में 4 लोग

शराब तस्करों में मचा हड़कम्प
छापेमारी के दौरान शराब तस्करों में इस कार्रवाई से हड़कम्प मच गया. उत्पाद विभाग की टीम और आधा दर्जन थानों की पुलिस छापेमारी में मौजूद रही. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए. जिन्हें सिरसिया ओपी पुलिस चिन्हित कर रही है.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार 11वें दिन वृद्धि, जानें क्या है भाव

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि गरभुआ गांव के नहर के किनारे चोरी-छिपे शराब बनाने का धंधा चल रहा है. सूचना पर संयुक्त टीम सुबह गांव में पहुंची. टीम को देख शराब तस्कर फरार हो गए. इस दौरान टीम ने शराब बनाने के दर्जनों भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया. जेसीबी के सहयोग से जमीन के भीतर छुपा कर रखे गए शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे माल को नष्ट किया गया.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी
बता दें कि छापेमारी में एंटी लिक्विड टास्क फोर्स के प्रभारी अनिल कुमार के अलावे उत्पाद विभाग और सिरिसिया, मनुआपुल, मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details