बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 18 गिरफ्तार - 18 liquor traders arrested in Motihari

मोतिहारी में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने वाली सामग्री जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में अवैध शराब के मामले में 18 गिरफ्तार
मोतिहारी में अवैध शराब के मामले में 18 गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2021, 5:20 AM IST

मोतिहारी:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मद्दे नजर पूर्वी चम्पारण (East Champaran) जिले में पुलिस (Police) ने शराब कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरु किया है. इसी कड़ी में जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब और शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त किया. वहीं इस दौरान पुलिस ने 18 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार (Arrested) किया.

ये भी पढ़ें:श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 कर्मी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक अरेराज डीएसपी अभिनव धीमन और एएसपी के नेतृत्व में संग्रामपुर और अरेराज क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री बरामद किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित कोईरगावां गांव में पुलिस ने छापा मारकर देशी शराब जब्त किया है.

देखें ये वीडियो

एसपी के अनुसार पुलिस के कार्रवाई में करीब 600 लीटर निर्मित शराब, शराब बनाने के उपकरण, छह गैस सिलिंडर, 8 मोटरसाइकिल और एक ट्रैक्टर समेत 18 कारोबारी गिरफ्तार किए गए है. बता दें कि एसपी के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई के दौरान देशी शराब बनाने वाले भट्ठियों को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है. एसपी के अनुसार शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर अधिकारियों की नजर- सुनील कुमार

ये भी पढ़ें:VIDEO: तस्कर निकलने ही वाला था.. तभी 'ढोलक' ने यूं खोली शराब तस्करी की पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details