मोतिहारी:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के मद्दे नजर पूर्वी चम्पारण (East Champaran) जिले में पुलिस (Police) ने शराब कारोबारियों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरु किया है. इसी कड़ी में जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाकर पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब और शराब बनाने वाले सामग्री को जब्त किया. वहीं इस दौरान पुलिस ने 18 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार (Arrested) किया.
ये भी पढ़ें:श्रमजीवी एक्सप्रेस की पैंट्री कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 कर्मी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अरेराज डीएसपी अभिनव धीमन और एएसपी के नेतृत्व में संग्रामपुर और अरेराज क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री बरामद किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित कोईरगावां गांव में पुलिस ने छापा मारकर देशी शराब जब्त किया है.