बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण पुलिस की अनोखी पहल, ऑन द स्पॉट मामले के निपटारे के लिए 'पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम शुरू - Police Aapke Dwar program

पूर्वी चंपारण पुलिस (East Champaran Police) ने ऑन द स्पॉट मामलो के निष्पादन के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस (Police Station Day) के रुप में मनाने की शुरुआत की है. इस दिन पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Police Aapke Dwar program started in East Champaran
Police Aapke Dwar program started in East Champaran

By

Published : Feb 24, 2022, 7:58 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:29 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):पूर्वी चंपारण पुलिस ने ऑन द स्पॉट मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक बुधवार को थाना दिवस के रुप में मनाने की शुरुआत की है. 25 फरवरी को थाना दिवस के तहत 'पुलिस आपके द्वार' (Police Aapke Dwar) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले इस कार्यक्रम का आगाज जिला के सात थाना से शुरु किया गया है. जिला के सात थानों में आयोजित "पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट मामलों का निष्पादन किया गया. पहले दिन एसपी डॉ. कुमार आशीष ने खुद तुरकौलिया थाना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें -एक नारियल.. एक हथौड़ा और एक हेलमेट, मोतिहारी में दारोगा जी ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक

देखें वीडियो

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि जनता की शिकायतों का निपटारा जनता के पास जाकर करने के उद्देश्य से मोतिहारी पुलिस ने यह एक नई शुरुआत की है. जिसका नाम थाना दिवस पुलिस आपके द्वार रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रत्येक बुधवार को आयोजित की जाएगी. एसपी ने बताया कि वह खुद और सभी एसडीपीओ एक-एक थाने में जायेंगे. जहां 12 से 2 बजे के बीच में जनता के शिकायतों का निपटारा करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले. उनकी समस्याओं का यथासंभव त्वरित निष्पादन हो सके. उसके लिए एक प्रयास शुरु किया गया है.

वहीं, पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में मौजूद एसपी डॉ. कुमार आशीष समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंचे ओमप्रकाश कुमार ने मोतिहारी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि थाना में एसपी के आने की जानकारी मिली थी. तो वह भी अपनी समस्या को लेकर एसपी से मिले हैं और एसपी ने उसकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है. पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं. जिसमें भूमि विवाद के ज्यादा मामले सामने आए.

इसके अलावा इस कार्यक्रम में यातायात, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद समेत कई तरह के मामले की सुनवाई हुई. कई मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा हुआ और कई मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम के तहत एसपी समेत सभी डीएसपी थाना में जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और लोगों से पुलिस की कार्यशैली के बारे में अधिकारी जानकारी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें -छपरा में पुलिस की गांधीगिरी, SP ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों को दिया फूल

यह भी पढ़ें -नालंदा डाक अधीक्षक की अनोखी पहल, कोरोना संक्रमित मरीजों के घरों तक पहुंच रहा मेडिकल किट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 24, 2022, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details