बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: उर्दू समारोह का आयोजन कर शायरों को किया गया सम्मानित

कल्याणपुर प्रखंड स्थित मघ्य विद्यालय बाकरपुर में रविवार को उर्दू दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव मुख्य अतिथि थे.

Urdu ceremony in Motihari
Urdu ceremony in Motihari

By

Published : Jan 10, 2021, 10:19 PM IST

मोतिहारी:जिले केकल्याणपुर प्रखंड स्थित मघ्य विद्यालय बाकरपुर में रविवार को उर्दू दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कल्याणपुर के राजद विधायक मनोज यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. विधायक ने समारोह का उद्घाटन किया.

विधायक ने भोजपुरी में किया संबोधित
इस समारोह में उपस्थित उर्दू के साहित्यकारों और शायरों को सम्मानित किया गया. इस समारोह को विधायक मनोज यादव ने भोजपुरी में संबोधित किया. इस दौरान दर्शकों ने विधायक के संबोधन का खूब आनंद लिया.

'बहुत अइसन भाषा बा जे ना बुझाला औरी ना ही समझ में आवेला. फिर भी सुन के मन खुश हो जाला. ओइसने भाषा एगो उर्दू भी बा'-मनोज यादव, विधायक.

विधायक को किया गया सम्मानित
उर्दू समारोह में कई शायरों ने अपने नज्म भी प्रस्तुत किए. साथ हीं उर्दू से लोगों को जोड़ने पर भी समारोह में चर्चा हुई. वहीं इस दौरान विधायक मनोज यादव को शॉल देकर सम्मानित किया गया. साथ हीं समारोह में डॉ.अली मोहम्मद के तालिब जलवारवी पर लिखित किताब का विमोचन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details