बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः पूर्व पीएम वाजपेयी को किया गया याद, श्रद्धांजलि देने के बाद कविता पाठ का आयोजन - मोतिहारी में कवि सम्मेलन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा किअटल बिहारी वाजपेयी अखंड भारत की बात करते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार कर रहे हैं.

अटल बिहारी की पुण्यतिथि

By

Published : Aug 17, 2019, 9:20 AM IST

मोतिहारीःपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शहर के नगर भवन में काव्यांजली का आयोजन किया गया. कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल कवि एवं कवियत्री को सम्मानीत किया. लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दीप प्रज्वलित करते मंत्री

'अखंड भारत वाजपेयी का सपना'
काव्याजंली को संबोधित करते हुए कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार कर रहे हैं. काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अटल बिहारी अखंड भारत की बात किया करते थे, जिसे मोदी जी ने कर दिखाया. उन्होंने कहा कि पूजा पाठ की किताबों में भारतबर्षे,जम्बूद्विपे,आर्यावर्त्ते का जिक्र आता है. अब वह दिन दूर नहीं जब समस्त आर्यावर्त्त पर भारत का अधिकार होगा.

पूरी रिपोर्ट

वाजपेयी की कविताओं का पाठ
काव्याजंली में आए कवियों ने पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की रचनाओं का पाठ कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया. फिर अपनी-अपनी रचनाओं को सुनाया और श्रोताओं की खूब तालियां भी बटोरी. इस मौके पर स्थानीय कवियों के अलावा बाहर से भी कवियों को बुलाया गया था. बिहार गीत के रचयिता ने भी अपनी प्रस्तूति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details