नई दिल्ली/मोतिहारी:मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इसका उद्धाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. यह पाइप लाइन दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस -बार्डर पेट्रोलियम उत्पादन पाइपलाइन है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाइपलाइन का उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2015 के विनाशकारी भूकंप के बाद जब नेपाल ने पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया, तो भारत ने पड़ोसी और निकटतम मित्र के नाते अपना हाथ सहयोग के लिए आगे बढ़ाया था. मुझे बहुत खुशी है कि नेपाल के गोरखा और नुवाकोट जिलों में हमारे आपसी सहयोग से फिर से घर बसे हैं.
समय से पहले पूरा हुआ काम
पीएम ने यह भी कहा कि दक्षिण एशिया की यह पहली क्रॉस -बार्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन रिकार्ड समय से पूरी हुई है. जितना समय अनुमानित था उससे पहले ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. यह प्रसास नेपारल सरकार और भारत की संयुक्त कोशिशों से ही संभव हुआ है.
साल 1996 में आया था प्रस्ताव
बता दें कि मोतिहारी-अमलेखगंज परियोजना का प्रस्ताव साल 1996 में दिया गया था. हालांकि, साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा के बाद इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी दी गयी थी. इस प्रोजेक्ट में देरी का कारण परसा नेशनल पार्क में पेड़ों को काटने की अनुमति न मिलना था. इस पाइपलाइन के निर्माण में भारत ने 3.5 अरब डॉलर का निवेश किया था. नेपाली पीएम की बीते वर्ष भारत यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने इस प्रोजेक्ट की नींव हैदराबाद हाउस में रखी थी.