बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: ढाका थाना के दारोगा की पिस्तौल वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल - Pistol pictures of daroga

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ढाका थाना में पदस्थापित एक दारोगा की तस्वीर जिले में वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर कई कहानियों को बयां कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इन वायरल तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Apr 15, 2021, 5:22 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाने में पदस्थापित एक दारोगा की तस्वीर जिले में वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर कई सवालों को बयां कर रही है. तस्वीर में चश्मा लगाए दारोगा के एक तरफ एक युवती है, जिसके हाथ में एक पिस्तौल है. बताया जा रहा है कि युवती के हाथ में दिख रही पिस्तौल दारोगा का है. हालांकि, ईटीवी भारत इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: लुटेरा गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार और लूट के रुपये बरामद

ढाका थाना में पदस्थापित हैं दारोगा
वायरल तस्वीर में दिख रहा दारोगा ढाका थाना में पदस्थापित हैं. जिनका नाम शम्भू यादव है. तस्वीर एक जन्मदिन की पार्टी की दिख रही है. जहां दारोगा शंभू यादव पहुंचे हुए हैं. तस्वीर में दिख रहे युवक के घर में पार्टी चलने की बात बताई जा रही है. उसी पार्टी में फोटो सेशन होता है, जिस दौरान युवती ने दारोगा के कमर से उनके सरकारी पिस्तौल को अपने हाथ में रखकर तस्वीर खिंचवाईं है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारीः जिले में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, बीते 24 घंटे में मिले 78 संक्रमित

युवक के हाथ में भी है पिस्तौल
तस्वीर में दिख रहे युवक की हाथों में उसी पिस्तौल की तस्वीर भी वायरल हो रही है. युवक के हाथ में जो पिस्तौल है वो भी दारोगा शंभू यादव की ही बताई जा रही है. दारोगा शंभू यादव के सरकारी पिस्तौल के साथ तस्वीर खिंचवाने वाला युवक ढाका का राजा सर्राफ है. दोनों तस्वीरें जिले के सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहीं हैं.

ईटीवी भारत वायरल तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details