मोतिहारी:घने कोहरे के कारण पेट्रोल लेकर नेपाल जा रहा टैंकर पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में पलट गया. आस-पास के लोगों को टैंकर पलटने की जानकारी मिली, तो ग्रामीण पेट्रोल लूटने में लग गए. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तेल लूटने में लगे लोगों को बल पूर्वक टैंकर के पास से हटाया.
चालक का बिगड़ा संतुलन
बताया जाता है कि बरौनी से पेट्रोल लेकर नेपाली टैंकर काठमांडू जा रहा था. बीती देर रात कुहासा ज्यादा होने के कारण सड़क दिखना मुश्किल था. जिस कारण टैंकर चालक प्रकाश त्रिवेदी का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर बंजरिया थाना क्षेत्र के खड़वा पुल के पास पलट गई.
टैंकर से दूर रहने की हिदायत
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से टैंकर से दूर रहने की हिदायत लोगों को दी है और पेट्रोल टैंकर को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई है. टैंकर पलटने की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पेट्रोल टैंकर की सुरक्षा की तैयारी में जुट गई.
"घटनाग्रस्त टैंकर को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है और पलटे हुए टैंकर से दूर रहने की हिदायत लोगों को दी गई है. सुबह-सवेरे स्थानीय लोगों को टैंकर पलटने की जब जानकारी मिली, तो लोग पेट्रोल लूटने में लग गए. पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. जिस कारण पुलिस ने पेट्रोल लूट रहे लोगों को बल पूर्वक रोका"-प्रमोद पासवान, बंजरिया थानाध्यक्ष