बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: क्राइम से तंग पेट्रोल पंप और LPG डीलर एसोसिएशन ने किया 24 घंटे का हड़ताल

पूर्वी चंपारण जिले में 152 पेट्रोल पंप और 122 एलपीजी गैस एजेंसी है. जिला पुलिस की लापरवाही से पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन और एलपीजी डीलर एसोसिएशन 24 घंटे के हड़ताल पर रहा. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

petrol pump and lpg dealers association called for strike
petrol pump and lpg dealers association called for strike

By

Published : Jan 2, 2020, 11:25 PM IST

मोतिहारी:गुरुवार को जिला पेट्रॉल पंप डीलर एसोसिएशन और एलपीजी डीलर एसोसिएशन 24 घंटे के हड़ताल पर रहा. पेट्रोल पंप और पेट्रॉल पंपकर्मियों से हो रही लूट की घटनाओं के विरोध पर एसोसिएशन ने यह कदम उठाया. इस कारण जिले के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे और एलपीजी सिलेंडर का वितरण भी ठप्प रहा. दोनों एसोसिएशन के सदस्यों ने हालातों में सुधार नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी. इस हड़ताल से जिले में पेट्रोलियम उत्पादों का लगभग पांच करोड़ का व्यवसाय प्रभावित हुआ.

पुलिस की लापरवाही डीलर एसोसिएशन नाराज
पेट्रॉल पंप डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिल अभय सिंह ने बताया कि जिले में पिछले कई महीनों से, पेट्रोल पंप और पेट्रोल पंपकर्मियों को निशाना बनाकर अपराधी लूटपाट करते आ रहे हैं. इस कारण पेट्रोलपंप के डीलरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिला पुलिस की लापरवाही से नाराज पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन 24 घंटे की हड़ताल पर चला गया है.

हड़ताल के दौरान वीरान पड़ा पेट्रोल पंप

एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन का भी हड़ताल
वहीं, एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर पासवान ने बताया कि अपराधियों के कहर से एलपीजी गैस वितरक भी अछूते नहीं हैं. अपराधी आए दिन एलपीजी गैस गोदाम या गैस वेंडर्स के साथ भी लूटपाट मचा रहे हैं. इसका विरोध करने के लिए ही एलपीजी डीलर एसोसिएशन भी पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ 24 घंटे के हड़ताल पर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'सरकार डीलरों की नहीं सुन रही है बात'
इस हड़ताल की जानकारी मिलने पर बिहार राज्य पेट्रॉल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह भी मोतिहारी पहुंचे. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़े आपराधिक घटनाओं से सबसे अधिक पेट्रोल पंप और एलपीजी वितरक ही प्रभावित हैं. लेकिन, सरकार उनकी बातों को सुनने को तैयार नहीं है.

हड़ताल पर रहा पेट्रोल पंप और LPG डीलर एसोसिएशन

हड़ताल से आम लोग परेशान
जिले के 152 पेट्रोल पंप और 122 एलपीजी गैस एजेंसी की हड़ताल से व्यापार को भी काफी नुकसान हुआ. इस हड़ताल के कारण आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details