मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में जख्मी 55 वर्षीय टुनटुन साह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट में जख्मी टुनटुन साह को पहले मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में ही इलाज के दौरान टुनटुन साह की मौत हो गई. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत स्थित गोइठाहां गांव के वार्ड नंबर-5 की है.
पड़ोसियों पर लगा है मारपीट करने का आरोप
घटना को लेकर मृतक के पुत्र वकील साह ने छतौनी थाना में दिए फर्द बयान में अपने पड़ोसियों को नामजद किया है. पुलिस को दिए बयान में वकील साह ने बताया है कि विगत सात मई को उसकी बहन की शादी थी, जिस शादी में शामिल होने के लिए पड़ोसियों को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन वे लोग शादी में शरीक नहीं हुए और विगत 10 मई की रात में पड़ोसी गाली देने लगे. मना करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.