मोतिहारी: जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चौक के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने चौक के पास सड़क जामकर खूब हंगामा किया. इस दौरान कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और चालकों के साथ मारपीट की गई.
पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे लोग और उग्र हो गए. लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ का शिकार हुआ पिकअप वैन चालक अशोक कुमार यादव ने बताया कि वह गाड़ी को खड़ा किए हुए था. उसी दौरान लोग हाथों में ईंट पत्थर लेकर आए और गाड़ी का शीशा तोड़ दिए. फिर उसकी पिटाई करने लगे. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया, उसका सिर फट गया.