बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण के बाद नहीं मिली सहायता राशि, लोगों ने प्रखंड कार्यालय में की तोड़फोड़ - बेतिया में प्रशासन के खिलाफ हंगामा

जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के खिलाफ बंजरिया प्रखंड के लोगों ने प्रखंड कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. बाद में सीओ द्वारा आश्वसान मिलने के बाद मामला शांत कराया गया.

लोगों में आक्रोश

By

Published : Oct 23, 2019, 12:14 PM IST

मोतिहारी: शौचालय निर्माण के बाद सहायता राशि से वंचित पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड के सैकड़ों लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने तोड़फोड़ भी की. लोगों के आक्रोश को देख प्रखंड विकास अधिकारी और सभी कर्मी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस प्रखंड कार्यालय पहुंची. काफी मान-मनौव्वल के बाद मामला शांत कराया गया.

प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि शौचालय निर्माण कर लेने के महीनों बाद बाद भी उन्हें सहायता राशि नहीं मिली है. इसके अलावा इंदिरा आवास, वृद्वा पेंशन, नल-जल योजना, बाढ़ क्षति मुआवजा में काफी अनियमितता बरती गई है. इन योजनाओं के लाभ से प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग वंचित है. जब भी ये अपनी समस्या लेकर अधिकारी के पास जाते हैं तो कोई इनकी बात नहीं सुनता.

पेश है रिपोर्ट

सीओ ने दिया आश्वासन
इधर लोगों के हंगामे को देख प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य प्रखंड कर्मी भाग खड़े हुए. उसके बाद अंचलाधिकारी ने आक्रोशितों से बात करने के लिए मोर्चा संभाला. सीओ ने आगामी 31 अक्टूबर तक शौचालय निर्माण की राशि सभी के खाते में भेज देने का आश्वासन दिया. साथ ही लोगों की अन्य मांग पर भी विचार करने के अलावा इंदिरा आवास और अन्य योजनाओं में पैसे मांगने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details