मोतिहारी: दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी धूम मची है. इस मौके पर मिठाई की दुकानों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा दुकानों में लड्डू की बिक्री हो रही है. गणेश-लक्ष्मी पूजा में लड्डू शुभ माना जाता है.
बाजारों में दिखी दिवाली की धूम, लड्डू की जमकर हो रही खरीदारी - लड्डू की कीमत
मिठाई दुकानदारों के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाइयों के अलावा ज्यादा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है. बूंदी के लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है.
मिठाई दुकानदार अशोक कुमार के अनुसार दीपावली में लड्डू की बिक्री अन्य मिठाईयों के अलावा ज्यादा है. दुकानदार के मुताबिक लड्डू के रेट में इस साल कोई बदलाव नहीं आया है. बूंदी के लड्डू 200 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है. वहीं, नारियल लड्डू 300 रुपया किलो है. दुकानदार अशोक कुमार ने कहा कि बेसन का लड्डू भी 200 रुपया किलो बिक रहा है. बता दें कि बाजार में दीपावली को लेकर कई तरह के लड्डू बिक रहे है.
क्या है मान्यताएं?
ऐसी मान्यताएं है कि वैदिक कथाओं और पुस्तकों में लड्डू को गणेश भगवान का सबसे प्रिय भोजन बताया गया है. इसलिए लोग दीपावली में लक्ष्मी गणेश के पूजा में भोग लगाने के लिए लड्डू खरीद रहे हैं. वहीं, आम लोग सिंथेटिक मिठाई से सतर्क भी दिख रहे हैं.