बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदापुर थानाध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, बेवजह प्रताड़ित करने और धन उगाही का लगाया आरोप - extortion and harassment sandeep kumar

पूर्वी चंपारण के आदापुर के थानाध्यक्ष पर स्थानीय लोगों ने बेवजह प्रताड़ित करने और धनउगाही का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका.

प्रदर्शन करते लोग
प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jan 6, 2021, 11:27 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के आदापुर थाना प्रभारी संदीप कुमार के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने को मिला. थानाध्यक्ष के खिलाफ आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किये. वहीं थानाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी जलाया. लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष निर्दोष लोगों के साथ बेवजह मारपीट करते हैं और पैसा उगाही करते हैं.

प्रताड़ित करने और धनउगाही का आरोप

जानकारी के अनुसार दो जनवरी को श्यामपुर निवासी राहुल कुमार और कुंदन कुमार समेत चार लोगों को बिना किसी कसूर के आदापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस सभी को थाने ले जाकर निर्मम पिटाई की थी. युवकों की पिटाई से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार के खिलाफ मोर्चा खोला और लोगों ने आदापुर बाजार में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष निर्दोष लोगों को बेवजह पकड़ कर पिटते हैं और धनउगाही करते हैं. इसलिए तत्काल थानाध्यक्ष संदीप कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाए. अगर उन्हें निलंबित नही किया गया तो उनके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

प्रदर्शन करते लोग


सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. कुछ लोगों के द्वारा राजनीति की जा रही है- संदीप कुमार,थानाध्यक्ष आदापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details