बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: दर्जनों कौए की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में लोग - motihari local news

जिले के ढ़ाका प्रखण्ड के कई गांवों में दर्जनों मृत कौए मिले है. जिससे गांव के लोगों के बीच बर्ड फ्लू के दहशत का माहौल पैदा हो गया है.

motihari
बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में लोग

By

Published : Jan 18, 2021, 9:37 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका प्रखण्ड के कई गांवों में दर्जनों मृतकौए मिले हैं. जिस कारण ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृत कौए का सैंपल इकट्ठा किया जा रहा है. साथ ही सैंपल लेने के बाद मृत कौए को पशुपालन विभाग के लोग उसे जमीन में दफना दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें...नालंदा: खेतों में पाए गए मृत अवस्था में पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका

मृत कौआ मिलने से इलाके में दहशत
पिछले दो दिनों से ढ़ाका प्रखंड के गम्हरिया और पचपकड़ी क्षेत्र में कई मृत कौए मिले हैं. जिसे लेकर इन इलाकों में दहशत का माहौल है. कई जगह आसमान में उड़ता कौआ अचानक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगता है और कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है. जबकि कई क्षेत्रों में एक ही जगह पर कई मृत कौए मिले हैं.

मृत कौआ का लिया जा रहा है सैंपल
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि ढ़ाका क्षेत्र में कुछ जगहों पर मृत कौए मिले हैं. जिनके सैंपल को इकट्ठा किया जा रहा है. जिन्हे जांच के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि केवल ढ़ाका क्षेत्र से कौए के मरने की जानकारी मिली है. मृत कौए के सैंपल जांच के बाद हीं बर्ड फ्लू को लेकर कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details