मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं. जन जीवन हरियाली यात्रा के दूसरे चरण में सीएम नीतीश मोतिहारी पहुंचे थे. इस दौरान जिला अतिथि गृह में नीतीश कुमार से मिलने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. सीएम से मिलने के लिए लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही.
जल जीवन हरियाली यात्रा पर नीतीश कुमार प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बेतिया के बाद मोतिहारी पहुंचे थे. यहां स्थित अतिथि गृह में उनसे मिलने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. सुबह से ही लोग अतिथि गृह के गेट पर कतारबद्ध नजर आए. नीतीश कुमार भी एक-एक करके सभी लोगों से मिले और लोगों का हालचाल जाना.