बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर पंचायत के लोगों ने किया एशियन हाईवे जाम - due to voter list disturbances

पूर्वी चंपारण के रघुनाथपुर पंचायत के चड़वा गांव के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर एशियन हाईवे पर जमकर बवाल काटा. जिससे नई दिल्ली-काठमांडू मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहा.

हाईवे जाम
हाईवे जाम

By

Published : Feb 14, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 6:52 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पंचायतों में सरगर्मी बढ़ गई है. वहीं रामगढ़वा प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत के चड़वा गांव के ग्रामीणों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाकर एशियन हाईवे पर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित ग्रामीणों ने नई दिल्ली-काठमांडू मार्ग को मझरिया चौक के पास बांस बल्ली लगाकर जाम कर दिया. जिससे तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप

सड़क जाम करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों ने बीएलओ पर मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम के साथ हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि कई वार्ड के मतदाताओं के नाम दूसरे वार्डों में जोड़ दिया गया है. जिससे वोट देने के लिए उन्हें दूर के मतदान केंद्र पर जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दतमई गांव के 500 ग्रामीणों का मतदाता सूची से नाम गायब, विरोध कर बीडीओ पर लगाया आरोप

तीन घंटे तक आवागमन रहा ठप
ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली लगाकर एशियन हाईवे नई दिल्ली-काठ्मांडू मार्ग को जाम कर दिए जाने के कारण सड़क के दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. वहीं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के पहल पर मतदाता सूची की गड़बड़ियों को ठीक कराने का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया.

Last Updated : Feb 14, 2021, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details