बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: सैंड आर्ट के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक - सैंड आर्ट से जागरूकता

जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगी है. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार रेत कला के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में लगे हैं.

east champaran
east champaran

By

Published : Nov 5, 2020, 12:24 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 6:58 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले में तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है. तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा है. इसको लेकर जिले का प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को जिला प्रशासन ने स्वीप आईकन बनाया है. मधुरेंद्र अपने रेत कला के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में लगे हैं.

सैंड आर्ट के साथ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार

रेत कला से मतदान के प्रति किया जा रहा प्रेरित
सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में मधुरेंद्र ने रेत से कलाकृति बनायी है. सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने कलाकृति के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है. ताकि लोग मास्क पहन कर बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

देखें रिपोर्ट.

तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में होगा चुनाव
बता दें कि जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होना है. जिला के रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, ढ़ाका और चिरैया विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. सिकरहना अनुमंडल में ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. जहां मधुरेंद्र ने रेत पर कलाकृति बनाई है.

Last Updated : Nov 5, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details