मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर रैंकिंग को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटी है. जिसे लेकर शहर के कई जगहों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है.
वहीं, स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने को लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए नगर निगम ने सैंड आर्ट का भी सहारा लिया है. निगम के एग्जीक्यूटीव ऑफिसर सुनील कुमार ने जिले के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार से संपर्क किया. मधुरेंद्र ने मोतिहारी चरखा पार्क में रखें बालू पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर ग्रीन एंड क्लीन मोतिहारी का संदेश दिया.
स्वच्छता रैंकिग में सुधार को लेकर सैंड आर्ट के जरिए संदेश. आकर्षण का केंद्र बनी रेत की कलाकृति
स्वच्छता रैंकिंग के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मधुरेंद्र के बनाए गए कलाकृति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग अपने मोबाइल फोन में स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करती कलाकृति के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
पढ़ें:मोतिहारी: मछली पालकों ने सीखा आमदनी बढ़ाने का तरीका
अभियान का हिस्सा बने मधुरेंद्र
अपनी सैंड आर्ट के जरिये स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि वे सड़क किनारे लगाए गए हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके ताकि गंदगी से होने वाले बीमारियों से लोगों का जीवन प्रभावित ना हो.