बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Panchayat Election In Bihar: घर से निकले लोग.. मोतिहारी में बूथों पर लगी लंबी-लंबी कतारें

पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में दूसरे चरण का मतदान जारी है. जिले के घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड के 28 पंचायतों के लिए सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. पढ़ें पूरी खबर...

election
election

By

Published : Oct 8, 2021, 9:27 AM IST

मोतिहारी: बिहार में पंचायत चुनाव( Panchayat Election In Bihar ) को लेकर शुक्रवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिले के घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड के 28 पंचायतों के लिए सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है और मतदाता सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर खड़े हैं.

जिला के घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड में हो रहे मतदान को स्वच्छ और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 28 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि 10 जोनल और 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति हुई है. वहीं 210 पीसीसीपी की तैनाती हुई है. सभी बूथ के 200 मीटर के परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया है. मतदान को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 479 बूथों पर वोटिंग जारी, मतदाताओं की लगी लंबी कतार

जिला के घोड़ासहन और तुरकौलिया प्रखंड के 28 पंचायतों में हो रहे मतदान में कुल 2 लाख 95 हजार 763 मतदाता विभिन्न पदों के लिए अपनी किस्मत अजमा रहे 3,627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. घोड़ासहन प्रखंड के 14 पंचायतों में 188 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहां 1 लाख 14 हजार और 596 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. घोड़ासहन में 1,937 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 147 मुखिया, 1122 वार्ड सदस्य, 184 पंसस, 54 जिप सदस्य, 94 सरपंच और 336 पंच पद के उम्मीदवार हैं.

वहीं, तुरकौलिया प्रखंड के 14 पंचायतों के एक हजार 81 हजार 167 मतदाता 188 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तुरकौलिया प्रखंड में विभिन्न पदों पर 1,690 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें मुखिया के पद पर 94, वार्ड सदस्य के 981, पंचायत समिति सदस्य के 137, जिला परिषद सदस्य के 31, सरपंच के 31 और पंच के 358 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details