मोतिहारी: जिले में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि इस बैठक में सभी लोगों ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के पर्व के दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया है.
बैठक का आयोजन
आने वाले समय में लगातार कई पर्व त्योहार हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले पर्व त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आगामी गणेश चुतुर्थी और मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में की गई. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी नवीन चंद्र झा समेत जिलास्तरीय सभी अधिकारी के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.