बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में बोले पवन सिंह- अपना 'चौकीदार' चोर नहीं प्योर है, इसलिए उसका दोबारा PM बनना श्योर है - narendra modi

चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पवन सिंह ने लोगों से पीएम मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की . उन्होंने कहा कि एक बार फिर से पीएम मोदी को पीएम बनाना है.

Pawan Singh addressed election rally in motihari

By

Published : Apr 28, 2019, 8:39 AM IST

मोतिहारी: छठे चरण के तहत शिवहर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं. इसके चलते प्रचार-प्रसार भी जोरों से चल रहा है. बीजेपी में शामिल भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने यहां गीत गाकर नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर नहीं, प्योर है. यही वजह कि उसका दोबारा पीएम बनना श्योर है.

घोड़ासहन पहुंचे पवन सिंह ने यहां से बीजेपी प्रत्याशी रमा देवी के लिए प्रचार प्रसार किया. उन्होंने जनता से अपील की कि रमादेवी को ज्यादा से ज्यादा मत देकर विजयी बनाये. अपने भाषण की शुरुआत ही पवन सिंह ने महागठबंधन पर भोजपुरी में निशाना साधते हुए किया. उन्होने कहा कि बीजेपी का विरोध करने वाले नेताओं को आपस में लड़ाई से फुरसत नहीं है. वह क्या विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए और भाजपा के नेता केवल विकास की बातें करते हैं.

मंच पर पवन सिंह

क्या बोलीं रमा देवी
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवहर से प्रत्याशी रमा देवी ने कहा कि वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा सजग रहती हैं. उन्होंने कहा कि शिवहर की जनता के आशीर्वाद और प्रेम के कारण ही उन्हे बेस्ट सांसद का पुरस्कार मिला. वह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, आप सबका है. इस मौके पर चिरैया विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, पवन जयसवाल, जदयू नेता राम पुकार सिन्हा समेत कई एनडीए के नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details