मोतिहारी:पटना की टीमजिले के नेहरु स्टेडियम में हुए राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 की चैम्पियन बनी. फाइनल मैच में पटना ने मधुबनी को 1-0 से हराकर सुब्रतो मुखर्जी कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के हीरो पटना के जेवियर मरांडी रहे. मरांडी ने खेल के अतिरिक्त समय के आठवें मिनट में शानदार गोल दागकर पटना को सुब्रतो कप का खिताब दिलाया.
निर्धारित समय में नहीं हो सका फैसला
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस मैच का फैसला निर्धारित समय में नहीं हो सका. दोनों टीमों को दस-दस मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया. जिसमें खेल के अतिरिक्त के आठवें मिनट में पटना के लेफ्ट विंगर जेवियर मरांडी ने बेहतरीन गोल कर पटना को विजयी बनाया.
सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 हार से निराश नहीं हो युवा- खेल मंत्री
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार फाइनल मैच में मुख्य अतिथि थे. मैच समाप्ति के बाद उन्होंने कहा कि खेल आपसी भाईचारा बढ़ाने का सबसे बड़ा माध्यम होता है. खेल में एक टीम हारती है और दूसरी टीम जीतती है. लेकिन मिली हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए. उस हार को जीत में बदलने के लिए फिर से लग जाना चाहिए.
पटना बनी सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2019 की चैम्पियन मुख्य अतिथि ने प्रदान किया विजेता ट्रॉफी
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री ने पटना की टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान किया. वहीं, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने मधुबनी की टीम को उपवविजेता का ट्रॉफी दिया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीएलआर अजीत कुमार, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री डॉ.लालबाबू प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद थे.