मोतिहारी:पटना एटीएस की टीम ने पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े संदिग्धों की तलाश में दो दिनों तक छापेमारी की. छापेमारी में एटीएस ने पीएफआई के सक्रिय संदिग्ध सदस्य मो. इरशाद आलम (PFI member Mohd Irshad Alam) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ATS ने उससे लंबी पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर ATS ने इरशाद के घर से कुछ संदिग्ध कागजात जब्त किये हैं.
इसे भी पढ़ेंः Action against PFI: एनआईए ने पीएफआई के 19 और लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया
एटीएस के हाथ खालीः इरशाद की निशानदेही पर मेहसी, चकिया और तुरकौलिया थाना क्षेत्रों में एटीएस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. हालांकि, इस छापेमारी में एटीएस के हाथ खाली रहे. मिली जानकारी के अनुसार इरशाद के पास से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं, जिसे जब्त कर एटीएस अपने साथ ले गई. इरशाद की गिरफ्तारी और बरामद सामान के बारे में एटीएस के अलावा स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने भी कुछ नहीं बताया.
पीएफआई का सक्रिय सदस्य: मो. इरशाद आलम को पीएफआई के सक्रिय सदस्य मो. याकूब सुल्तान उस्मान खान का काफी करीबी बताया जाता है. जो एनआईए के रडार पर है और अभी फरार चल रहा है. एटीएस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित मो.इरशाद के फुआ के घर पर छापेमारी की थी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष के सहयोग से छापेमारी की गयी थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी से वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ.
पुलिस ने बढ़ायी चौकसीः बहरहाल ATS की इस कार्रवाई से इलाके में दहशत है. लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनके आसपास ऐसे संदिग्ध लोगों का आना जाना है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इलाके में चौकसी बढ़ा दी गयी है. संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.