बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News:सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को 'दीदी की रसोई' से मिलेगी गुणवत्तापूर्ण भोजन - Motihari Sadar Hospital

पूर्वी चम्पारण जिले के डीएम शीर्षत कपील अशोक ने शनिवार को मोतिहारी सदर अस्पताल में जीविका समूह की ओर से संचालित दीदी की रसोई का उद्घाटन किया. इस रसोई के माध्यम से मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिलेगा.

दीदी की रसोई की शुरुआत
दीदी की रसोई की शुरुआत

By

Published : Aug 1, 2021, 7:14 AM IST

मोतिहारी: सरकार ( Government ) जीविका समूह को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उसे सरकारी कार्यक्रमों से जोड़ रही है. जिसके तहत अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मिलने वाले मुफ्त भोजन परोसने की जिम्मेवारी अब जीविका समूहों के हवाले किया जा रहा है. मोतिहारी सदर अस्पताल ( Motihari Sadar Hospital ) में भर्ती मरीजों को जीविका दीदियों ने स्वादिष्ट भोजन परोसने का काम शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें:बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'उद्योगपतियों पर मेहरबान बैंक जीविका समूह के लिए भी खोलें दिल'

सदर अस्पताल परिसर में सितारा जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा संचालित 'दीदी की रसोई' का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के ने किया. साथ ही डीएम ने खुद भोजन को चख कर भी देखा. उद्घाटन के मौके पर डीएम ने बताया कि सितारा जीविका समूह ने सदर अस्पताल में 'दीदी की रसोई' की शुरुआत की है. जिस रसोई से स्वास्थ्य विभाग के मेन्यू के अनुसार, सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वादिष्ट भोजन मिलेगा.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि शुरुआत में 12 घंटे के शिफ्ट में यह रसोई संचालित होगी. लेकिन जल्द हीं 24×7 इसकी सर्विस हो जाएगी. यहां मरीज के परिजनों को सस्ते दर पर भोजन मिलेगा. दरअसल, सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से सरकार मुफ्त भोजन उपलब्ध कराती थी. जिसके लिए टेंडर होता था. जिसके गुणवत्ता पर हमेशा सवाल खड़े होते थे और विवाद भी होता था.

इन सब को देखते हुए सरकार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी जीविका समूह को देना शुरू किया है ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और स्वादिष्ट भोजन मिल सके. दीदी की इस रसोई में मरीज के परिजन और अस्पताल के कर्मी सस्ते दर में भोजन कर सकते हैं. इसी अभियान के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को जीविका समूह भोजन परोस रही है.

देखें ये वीडियो:महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दी जा रही आर्थिक सहायता, बिना ब्याज के लौटानी होगी राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details