बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पारा विधिक स्वयं सेवकों का 20 मार्च से होगा साक्षात्कार, देखें समय सारिणी - News from motihari

मोतिहारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत चयनित हुए पारा विधिक स्वयं सेवकों के साक्षत्कार की तिथि प्राधिकार ने घोषित कर दी है. साक्षात्कार आगामी 20 मार्च से शुरु होगा.

By

Published : Mar 15, 2021, 10:28 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंतर्गत चयनित हुए पारा विधिक स्वयं सेवकों के साक्षत्कार की तिथि प्राधिकार ने घोषित कर दी है. साक्षात्कार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय सिविल कोर्ट मोतिहारी में होगा. साक्षात्कार आगामी 20 मार्च से शुरु होगा.

ये भी पढ़ें-कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, समाहरणालय पर दे रहे हैं धरना

'1089 आवेदन में 87 आवेदन हुए रद्द'
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज अमित कुमार दीक्षित ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार 200 पारा विधिक स्वयं सेवकों का चयन होना है. जिसमें 100 जिला मुख्यालय और 50-50 स्वयं सेवक अनुमंडलीय न्यायालय अरेराज और सिकरहना ढाका के लिए होगा. उन्होंने बताया कि विधिक स्वयं सेवक 1089 आवेदन पड़े थे. जांच के दौरान 82 आवेदन त्रुटिपूर्ण होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. कुल 1007 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा जा रहा है.

'तीन दिनों तक होगा साक्षात्कार'
जज अमित कुमार के अनुसार साक्षात्कार 20 मार्च को 4 बजे से शुरु होगा. जिसमें क्रमांक 01 से 200 तक का साक्षात्कार होगा. 21 मार्च को 10 बजे से क्रमांक 201 से 800 तक और 22 मार्च को 4 बजे से क्रमांक 801 से 1007 तक के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा.

अभ्यर्थी को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र लाना होगा. साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए प्राधिकार कार्यालय के सूचनापट्ट या वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/motihari या मोबाइल नंबर 7903474789 से प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details