बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने बाइक से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, जाना हालचाल - Nitish Kumar

पप्पू यादव बाइक चलाकर सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों से हालचाल पूछा. इस दौरान वे तटबंधों के टूटने को लेकर जनहित याचिका दायर करने की बात कही.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Jul 25, 2020, 3:50 AM IST

मोतिहारी:जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों पप्पू यादव ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वो बाढ़ पीड़ितों से हालचाल भी जाना. वहीं, पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला.

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार राज्य की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने में फेल है. दूसरी ओर बाढ़ ने सरकार की तैयारियों की पोल खोल दी है. पप्पू यादव सुशील मोदी को बिना पेंदी का लोटा बताया. उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल से वे उपमुख्यमंत्री हैं. पटना में जलजमाव के समय हाफ पैंट पहनकर भाग खड़े हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें देना चाहिए और सिचाई मंत्री को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

पप्पू यादव ने पूछा हालचाल

जाप सुप्रीमों पप्पू यादव बाइक चलाकर सुगौली प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंचे. सिकरहना नदी के धुमनी टोला के पास नदी के टूटे तटबंध की वजह से बाढ़ से प्रभावित लोगों से उन्होंने हालचाल पूछा. वहीं, पप्पू यादव तटबंधों के टूटने को लेकर जनहित याचिका दायर करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details