मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र (Student Died in Motihari) की बस से कुचलकर मौत मामले में आक्रोशित छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधा (Pappu Yadav Targeted Government). उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर कार्रवाई करने के साथ ही मृत छात्र के परिजन को 25 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने सड़क जाम करने वाले छात्रों के खिलाफ दर्ज कराये गए प्राथमिकी पर जिला प्रशासन पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-गया पुलिस की कार्रवाई पर बोले पप्पू यादव- 'आढ़तपुर की घटना शर्मनाक और क्रूर, बिना शर्त किया जाए रिहा'
छात्र की मौत पर मचा बवाल:दरअसल बीते 2 मार्च को मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अभिषेक रंजन की मौत कॉलेज के बस से कुचलकर हो गई थी. उसके बाद घटना से नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर दिया था. मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल पर महाविद्यालय में लूट खसोट का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन की गलतियों का खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं.
छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव:'अपने साथी के मौत से आक्रोशित छात्रों ने मृतक के परिजन के लिए मुआवजा और प्रिंसिपल की बर्खास्तगी की मांग करते हुए सड़क जाम किया था. सड़क जाम करके बच्चों ने कोई गुनाह तो नहीं किया था. जिसके जवाब में मोतिहारी की पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया और बच्चों को गिरफ्तार करके थाना पर ले गई. थाना पर छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की गई. जो सरासर अन्याय है. वो विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री से इस संबंध में बात करेंगे और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की लड़ाई एक अभिभावक के रूप में लड़ेंगे.'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो