बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यपालक सहायकों के आंदोलन को पप्पू यादव का समर्थन, बोले- नौकरियों में ठेका सिस्टम है बरकरार

कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के छठे दिन शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मोतिहारी पहुंचे. वे धरना दे रहे कार्यपालक सहायकों से मिले और उनके आंदोलन का समर्थन किया.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Mar 21, 2021, 3:09 AM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:11 AM IST

मोतिहारी:कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के छठे दिन शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मोतिहारी पहुंचे और धरना दे रहे कार्यपालक सहायकों से मिले. उनकी बातें सुनीं और कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कार्यपालक साहयकों को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया.

कार्यपालक सहायकों के आंदोलन को पप्पू यादव ने दिया समर्थन.

पढ़ें:लोजपा नेता राजू तिवारी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अकेले चुनाव लड़ने को किया गया मजबूर

नौकरियों में ठेका सिस्टम है अभिशाप
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हड़ताली कार्यपालक सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने ठेका पर युवकों की बहाली कर उनके जीवन को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की. यादव ने कहा कि आज 25 हजार से ज्यादा कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं और सरकार घमंड में चूर है.

उन्होंने कहा कि वे किसी भी सरकारी नौकरी में ठेका सिस्टम के खिलाफ हैं. वह इसके विरोध में लड़ते आए हैं. आगे भी सरकारी नौकरियों मे ठेका सिस्टम के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

पढ़ें:मोतिहारी: पशुपालन और डेयरी के रोजगार से युवकों को जोड़ा जाएगा- मुकेश सहनी

15 मार्च से हैं हड़ताल पर
दरअसल, सरकार ने कार्यपालक सहायकों की दक्षता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी बनाया गया है. जिसका विरोध कार्यपालक सहायक कर रहे हैं. विगत 15 मार्च से कार्यपालक सहायकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. कार्यपालक सहायकों के हड़ताल के छठे दिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उनके समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे और उनकी लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया.

Last Updated : Mar 21, 2021, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details