मोतिहारी:कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के छठे दिन शनिवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मोतिहारी पहुंचे और धरना दे रहे कार्यपालक सहायकों से मिले. उनकी बातें सुनीं और कार्यपालक सहायकों के हड़ताल का समर्थन करते हुए उनके साथ धरने पर बैठ गए. इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कार्यपालक साहयकों को संबोधित करते हुए सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया.
पढ़ें:लोजपा नेता राजू तिवारी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अकेले चुनाव लड़ने को किया गया मजबूर
नौकरियों में ठेका सिस्टम है अभिशाप
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हड़ताली कार्यपालक सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने ठेका पर युवकों की बहाली कर उनके जीवन को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की. यादव ने कहा कि आज 25 हजार से ज्यादा कार्यपालक सहायक अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं और सरकार घमंड में चूर है.