मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पप्पू यादव पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में श्रीपुर गांव पहुंचे, जहां जाप नेता अभिजित सिंह के घर भीषण डकैती हुई थी. पप्पू यादव ने अभिजित सिंह से घटना की जानकारी ली. एसपी से मोबाइल पर बात कर घटना का जल्द उद्भेदन करने और घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव राज्य सरकार के प्रति नरम दिखे और कहा कि हमारे पार्टी के नेता अभिजीत सिंह के घर में डकैती साजिश है, क्योंकि घरवालों ने जब अपराधियों का विरोध किया तो मारपीट की गई.
यह भी पढ़ेंःAnand Mohan: 'एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत?', आनंद मोहन की रिहाई पर बोलीं जी कृष्णैया की पत्नी
पप्पू यादव ने आनंद मोहन के रिहाई से संबंधित सवाल को पूछे जाने पर टालते दिखे. इस दौरान पत्रकारों पर हीं सवाल खड़ा कर दिया. कहा कि आनंद मोहन की रिहाई को एक बार फिर आपलोग राजनीतिक बहस का मुद्दा बना रहे हैं. दुनिया में महंगाई है, बेरोजगारी है, यह मुद्दा नहीं बनता है. अमित शाह की रैली में 13 लोग मर गए और कर्नाटक का सीएम कांग्रेस में शामिल हो गया, वह टीवी पर से ब्लैक आउट हो गया. पुलवामा में सैनिक शहीद हो गए तो उस समय के गवर्नर सत्यपाल मल्लिक ने दो-दो ट्वीट कर इंटेलिजेंस फेल्योर बताया. प्रधानमंत्री ने सत्यपाल मल्लिक से बात की, वह ब्लैक आउट हो गया. अभी केवल अतीक चल रहा है. अब फिर आपलोग आनंद मोहन चलाइएगा. मैं आपको बहुत सच्चाई कह रहा हूं. यह मदारी के देश में हम पैदा हुए हैं.
"आनंद मोहन की रिहाई बहस का मुद्दा बनाया जा रहा है. देश में कई मुद्दा है उठाने के लिए. देश में मंहगाई है सहित कई सारी चीजें है, जिसका उठाने की जरूरत है. मित शाह की रैली में 13 लोग मर गए और कर्नाटक का सीएम कांग्रेस में शामिल हो गया, वह टीवी पर से ब्लैक आउट हो गया. पुलवामा में सैनिक शहीद हो गए तो उस समय के गवर्नर सत्यपाल मल्लिक ने दो-दो ट्वीट कर इंटेलिजेंस फेल्योर बताया. प्रधानमंत्री ने सत्यपाल मल्लिक से बात की, वह ब्लैक आउट हो गया. अभी अतीक अहमद की मुद्दा बना है और अब आनंद मोहन को मुद्दा बना रहे हैं."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
बता दें कि शुक्रवार की मध्य रात्रि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में हथियारबंद डकैतों ने कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के घर से लगभग 20 लाख रुपया लूट लिए थे. इस दौरान डकैतों ने फायरिंग और बम विस्फोट भी किया था. साथ हीं कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के पुत्र व जाप नेता अभिजीत सिंह के साथ डकैतों ने मारपीट करने के बाद चाकू मारकर उन्हें जख्मी कर दिया था. जिसकी जानकारी मिलने पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव अभिजीत सिंह के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.